Farmer Protest: सरकार से बातचीत के बाद किसानों ने कहा- हम मरेंगे या जीतेंगे | वनइंडिया हिंदी

2021-01-08 655

The result of the eighth round of talks held on Friday on new agrarian reform laws brought by the central government could not yield anything. Whereas the farmers organization remained adamant on the return of the three agricultural laws during the entire conversation, on the other hand, the government was not ready to accept anything further than amending the law. Farmer leader Hannan Mollah said that we do not want anything other than withdrawal of law. We will not go to court.

केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए नए कृषि सुधार संबंधी कानूनों को लेकर शुक्रवार को हुई आठवें दौर की वार्ता का नतीजा कुछ भी नहीं निकल पाया. किसान संगठन जहां पूरी बातचीत के दौरान तीनों कृषि कानूनों की वापसी की अपनी जिद पर अड़े रहे तो वहीं दूसरी तरफ सरकार कानून में संशोधन से आगे और कुछ भी मानने को तैयार नहीं थी. किसान नेता हनान मुला ने कहा कि हम कानून वापसी के अलावा कुछ और नहीं चाहते. हम कोर्ट नहीं जाएंगे.

#FarmerProtest #HannanMollah #oneindiahindi

Videos similaires